कारोबार के दौरान 770 अंकों के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स अंतत: 433.56 अंक यानी 1.14 प्रतिशत गिरकर 37,673.31 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 37,633.36- 38,403.54 अंक के बीच रहा। एनएसई का निफ्टी भी 139.25 अंक यानी 1.23 प्रतिशत गिरकर 11,174.75 अंक पर बंद हुआ।
मुंबई। रिजर्व बैंक के चालू वित्त वर्ष के लिये देश की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाने की घोषणा के बीच शुक्रवार को शेयर बाजारों में बिकवाली का दबाव तेज होने से सेंसेक्स 434 अंक लुढ़क गया। रिजर्व बैंक ने कर्ज सस्ता कर वृद्ध दर प्रोत्साहित करने के उद्येश्य से लगातार पांचवीं बार अपनी नीतिगत ब्याज दर रेपो दर में कटौती की।लेकिन उसने चालू वित्त वर्ष के लिए जीडीपी वृद्धि का अनुमान भी घटाकर 6.10 प्रतिशत कर दिया। रेपो दर वह दर है जिस पर केंद्रीय बैंक बैंकों को एक दिन के लिए नकदी उपलब्ध कराता है। यह दर 5.15% हो गयी है। सेंसेक्स ने करीब 300 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की लेकिन रिजर्व बैंक की नीतिगत घोषणा से उसने तेजी खो दी।