जेएलएल इंडिया के सीईओ एवं देश प्रमुख रमेश नायर ने कहा कि रेपो दर में लगातार कटौती रीयल एस्टेट के लिये उत्साहवर्धक है। यह घर खरीदने के लिये सबसे शानदार समय हो गया है।
नयी दिल्ली। नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती से निवेशकों की धारणा मजबूत होगी और त्योहारी मौसम में घरों की बिक्री बढ़ेगी। संपत्ति को लेकर परामर्श देने वाले विशेषज्ञों ने शुक्रवार को यह प्रतिक्रिया दी। हालांकि उनका कहना है कि रिजर्व बैंक को इस बार की कटौती तथा इससे पहले की कटौतियां का लाभ घर खरीदारों तक पहुंचना सुनिश्चित करना चाहिये। रियल्टी कंपनियों के मंच नारेडको के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ निरंजन हीरानंदानी ने कहा कि रेपो दर में कटौती आर्थिक वृद्धि को गति देने, मुद्रास्फीति को नियंत्रित रखने और उपभोग एवं निवेश बढ़ाने पर केंद्रित है। इसके साथ ही रिजर्व बैंक ने हाल ही में रेपो दर को ब्याज दर से जोड़ने का निर्णय लिया। इससे घर खरीदारों को मदद मिलेगी और उनका ईएमआई कम होगा।